क्या ममता बनर्जी ने अपने नामांकन पत्र में कुछ सूचनाएँ छिपाई हैं?
बीजेपी : ममता ने नामांकन पत्र में जानकारी छिपाई
- पश्चिम बंगाल
- |
- 16 Mar, 2021
क्या ममता बनर्जी की उम्मीदवारी ख़ारिज कर दी जाएगी? क्या उन्होंने अपने नामांकन पत्र में कुछ सूचनाएँ छिपाई हैं?

यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि किसी समय उनके नज़दीकी के सिपहसालार रहे और आज उन्हें नंदीग्राम से चुनौती दे रहे शुभेंदु अधिकारी ने यह आरोप लगाया है।
इन दोनों के एक ही सीट से चुनाव लड़ने की वजह से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 काफी दिलचस्प हो गया है। ऐसे में अधिकारी का यह दावा इसे दिलचस्प बनाता है।
क्या है मामला?
मेदिनीपुर के नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार व पूर्व परिवहन मंत्री अधिकारी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर कहा है कि ममता बनर्जी ने नामांकन पत्र में यह नहीं बताया है कि उनके ख़िलाफ़ छह आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं।