पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पाँचवे चरण के मतदान में छिटपुट हिंसा, मारपीट, घात-प्रतिघात और आरोप-प्रत्यारोप के बीज एक बार फिर भारी मतदान हुआ है। शाम पाँच बजे तक 78.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बंगाल : पाँचवें चरण में छिटपुट हिंसा के बीच 78% मतदान
- पश्चिम बंगाल
- |
- 17 Apr, 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पाँचवें चरण का मतदान छह ज़िलों की 45 सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। शाम पाँच बजे तक 78 प्रतिशत से ज़्यादा लोगों ने मतदान किया। कई जगहों पर टीएमसी-बीजेपी के समर्थकों के बीच मारपीट हुई।

प्रतिकात्मक तसवीर।
सुबह सात बजे के पहले से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई थीं और भारी मतदान होने लगा था। लेकिन इस चरण में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के समर्थकों के बीच कई जगहों पर मारपीट हुई।