क्लाइमेट चेंज का असर साफ-साफ दिखने लगा है। ब्रिटेन को एक और लू ने अपनी चपेट में ले लिया है। शुक्रवार और शनिवार तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जिससे एम्बर मौसम की चेतावनी (लाल के बाद दूसरी सबसे गंभीर) और कुछ क्षेत्रों में पानी के ज्यादा इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।