क्या फिर से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बदलेंगे? वहाँ के मीडिया में अब प्रधानमंत्री पद को लेकर तरह-तरह की रिपोर्टें क्यों आ रही हैं? डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश सांसद इस सप्ताह प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस को हटाने की कोशिश करेंगे। यदि ऐसा होता है तो हाल के कुछ महीनों में यह दूसरी बार होगा कि वहाँ के प्रधानमंत्री को पद से हटना पड़ेगा।
इस हफ्ते लिज़ ट्रस को हटाने की कोशिश करेंगे सांसद: रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- 17 Oct, 2022
क्या बोरिस जॉनसन की तरह ही लिज ट्रस की भी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री की कुर्सी जाएगी? क्या फिर से भारतीय मूल के ऋषि सुनाक के पीएम बनने के आसार हैं?

डेली मेल ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा है कि सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी से संबंधित संसद के 100 से अधिक सदस्य ट्रस में अविश्वास का पत्र कंजरवेटिव पार्टी की समिति के प्रमुख ग्राहम ब्रैडी को सौंपने के लिए तैयार हैं। यही समिति नेतृत्व के लिए प्रतिस्पर्धा कराती है।