डोनल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर रैली में भारी भीड़ दिखाने के लिए एआई का इस्तेमाल करने का झूठा आरोप लगाया है। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने ये आरोप मिशिगन के डेट्रॉयट के निकट बुधवार को आयोजित कमला हैरिस की चुनावी रैली को लेकर लगाया। रैली की तस्वीर को लेकर उन्होंने कहा कि सबकुछ नकली है। लेकिन बाद में कमला हैरिस की ओर से कहा गया कि यह मिशिगन में हैरिस-वाल्ज़ के लिए 15,000 लोगों की भीड़ की वास्तविक तस्वीर है।