डोनल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर रैली में भारी भीड़ दिखाने के लिए एआई का इस्तेमाल करने का झूठा आरोप लगाया है। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने ये आरोप मिशिगन के डेट्रॉयट के निकट बुधवार को आयोजित कमला हैरिस की चुनावी रैली को लेकर लगाया। रैली की तस्वीर को लेकर उन्होंने कहा कि सबकुछ नकली है। लेकिन बाद में कमला हैरिस की ओर से कहा गया कि यह मिशिगन में हैरिस-वाल्ज़ के लिए 15,000 लोगों की भीड़ की वास्तविक तस्वीर है।
ट्रंप ने कमला हैरिस पर रैली में एआई से भारी भीड़ दिखाने का झूठा आरोप लगाया
- दुनिया
- |
- 12 Aug, 2024
पिछला चुनाव जो बाइडन से हारने के बाद अब फिर से ट्रंप रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं और उनका मुक़ाबला कमला हैरिस से है। कमला हैरिस की रैली को लेकर ट्रंप के दावे की आलोचना की जा रही है।

वैसे, ट्रंप अक्सर झूठ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। उनपर लगातार अलग-अलग मामलों में झूठ और प्रोपगेंडा फैलाने के आरोप लगते रहे हैं। जून, 2017 में ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने ट्रंप के झूठ और ग़लत तथ्यों की एक सूची छापी थी। अख़बार ने लिखा था कि अमेरिका के इतिहास में ऐसा कोई भी राष्ट्रपति नहीं पैदा हुआ है जिसने झूठ बोलने में इतना वक़्त गँवाया हो। अमेरिका के तमाम मीडिया हाउसों ने राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप के दस हज़ार से ज़्यादा झूठों का संकलन किया है।