अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब नस्लीय पहचान का मुद्दा उठ गया है। डोनल्ड ट्रंप ने ही यह मुद्दा उठाया है और उन्होंने अपनी विरोधी उम्मीदवार कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, ट्रंप ने अश्वेत पत्रकारों के लिए एक सम्मेलन में तीखी बहस के दौरान कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाया। अमेरिका में अश्वेतों की बड़ी आबादी है और जाहिर तौर पर हर उम्मीदवार अश्वेतों को लुभाने की कोशिश करता है। समझा जाता है कि ट्रंप इसी को लेकर कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाया है।
ट्रंप का नस्ल को लेकर हमला- 'अश्वेत या भारतीय?' जानें, कमला हैरिस का जवाब
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब नस्लवाद तक मामला पहुँच गया है। जानिए, आख़िर ट्रंप ने अपने विरोधी उम्मीदवार कमला हैरिस को लेकर क्या नस्लीय पहचान की बात उठा दी और कमला हैरिस ने इस पर क्या जवाब दिया है।

ट्रंप ने दावा किया कि उपराष्ट्रपति और संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने हाल तक अपनी एशियाई-अमेरिकी विरासत पर जोर दिया था। उन्होंने दावा किया कि अब वह एक अश्वेत व्यक्ति बन गईं। शिकागो में बुधवार को नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स के सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि वह कई साल पहले तक अश्वेत थी, जब वह संयोग से अश्वेत हो गई और अब वह अश्वेत के रूप में जानी जाना चाहती है।' उन्होंने कहा, 'तो मुझे नहीं पता- वह भारतीय हैं या अश्वेत?'