अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब नस्लीय पहचान का मुद्दा उठ गया है। डोनल्ड ट्रंप ने ही यह मुद्दा उठाया है और उन्होंने अपनी विरोधी उम्मीदवार कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, ट्रंप ने अश्वेत पत्रकारों के लिए एक सम्मेलन में तीखी बहस के दौरान कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाया। अमेरिका में अश्वेतों की बड़ी आबादी है और जाहिर तौर पर हर उम्मीदवार अश्वेतों को लुभाने की कोशिश करता है। समझा जाता है कि ट्रंप इसी को लेकर कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाया है।