अमेरिका के न्यूजर्सी में भारत के स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई एक परेड पर विवाद हो गया है। उस परेड में कथित तौर पर बुलडोजर को शामिल किए जाने पर इंडियन अमेरिकन मुसलिम काउंसिल यानी आईएएमसी ने आपत्ति जताई है और इसे भारत में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने की मुहिम क़रार दिया है।
यूएस में बुलडोजर के साथ 'परेड' को मुसलिम संगठन ने हेट क्राइम बताया
- दुनिया
- |
- 19 Aug, 2022
भारत में बुलडोज़र का विवाद क्या अब अमेरिका में बढ़ेगा? जानिए, वहाँ निकाली गई एक परेड में कथित तौर पर बुलडोजर के शामिल करने पर इंडियन अमेरिकन मुसलिम संगठन ने क्या आपत्ति जताई है।

आईएएमसी ने इस मामले में बयान जारी किया है। इसने बयान में कहा है कि आरएसएस और बीजेपी ने भारत में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने की अपनी मुहिम को अमेरिका तक पहुँचा दिया है। इंडियन अमेरिकन मुसलिम काउंसिल के अनुसार न्यूजर्सी के एडिसन शहर में ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ भारतीय जनता पार्टी (यूएसए) के बैनर तले स्वतंत्रता दिवस परेड निकाली गई थी। उसमें एक बुलडोजर भी शामिल किया गया था। उस बुलडोजर पर कथित तौर पर पीएम मोदी और ‘बाबा बुलडोज़र’ लिखी हुई यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तसवीर थी।