अफ़ग़ानिस्तान में लगातार बिगड़ते हालात के बीच भारत ने भी वहां फंसे देश के लोगों को निकालने का काम तेज़ कर दिया है। भारतीय वायु सेना का C-17 विमान मंगलवार सुबह काबुल एयरपोर्ट से उड़ा और गुजरात के जामनगर पहुंच गया है।
काबुल: भारत ने खाली किया दूतावास, स्टाफ़ को लेकर भारत पहुंचा विमान
- दुनिया
- |
- 17 Aug, 2021
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में बने हालात को देखते हुए काबुल से अपने राजदूत और भारतीय स्टाफ़ को तुरंत वापस लाने का फ़ैसला किया गया है।

भारत ने काबुल के अपने दूतावास को खाली कर दिया है। इस विमान में दूतावास में काम करने वाले लोग भी भारत आए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में बने हालात को देखते हुए काबुल से अपने राजदूत और भारतीय स्टाफ़ को तुरंत वापस लाने का फ़ैसला किया गया।
अफ़ग़ानिस्तान में फंसे अपने परिवार वालों के लिए भारत में भी लोग लगातार परेशान हो रहे हैं। विमान में आ रहे भारतीय अफ़ग़ानिस्तान के अलग-अलग इलाक़ों में फंस गए थे, इन सभी को काबुल एयरपोर्ट पर लाया गया।