पाकिस्तान जैसे कट्टरपंथी और मर्दवादी मुल्क़ में लाखों महिलाएं सड़कों पर है, हाथ में तख़्तियां ली हुईं, मुट्ठियाँ भींचती हुई, नारे लगाती हुईं, नाचती-गाती हुईं, महिला विरोधी क़ानूनों को बदलने की माँग करती हुईं, पुरुषों को चुनौती देती हुईं।