मध्य पूर्व में तनाव तब और बढ़ गया जब ईरान ने इसराइल की ओर क़रीब 200 मिसाइलों की बौछार की। हालाँकि मंगलवार देर रात को तेहरान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि क़रीब 400 मिसाइलें दागी गईं। इससे तेल अवीव सहित पूरे देश में सायरन बजने लगे। इस हमले से कुछ ही समय पहले अमेरिका ने कहा था कि उसे संकेत मिले हैं कि तेहरान तेल अवीव के खिलाफ जल्द ही एक बैलिस्टिक मिसाइल हमला करने की तैयारी कर रहा है।
ईरान का इसराइल पर बड़ा हमला, मिसाइलों की बौछार की
- दुनिया
- |
- 2 Oct, 2024

ऐसे समय में जब इसराइल बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला तेज कर रहा है, ईरान ने इसराइल पर बड़ा हमला किया है। जानिए, मध्य पूर्व में कैसे हालात हैं।

जैसे ही रॉकेट आसमान में तेज़ी से उड़े, इसराइली रक्षा प्रणालियों को आने वाले ख़तरे को रोकने के लिए तुरंत सक्रिय कर दिया गया। सेना के निर्देश के बाद इसराइली नागरिक बम शेल्टर की ओर भागे। इसके बाद पूरे इसराइल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे और यरुशलम तथा जॉर्डन नदी घाटी में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। मिसाइलों की फायरिंग तब हुई जब इसराइल ने कहा कि उसके सैनिकों ने लेबनान में सीमित जमीनी हमले किए हैं।




























