लगातार दो दिनों से विस्फोटों से लेबनान दहल उठा है। पूरी दुनिया ही इन विस्फोटों से आश्चर्यचकित है। सवाल कौंध रहा है कि आख़िर एक साथ संचार के साधन पेजर या वाकी टॉकी में विस्फोट इतने बड़े पैमाने पर कैसे हो सकते हैं? क्या इन उपकरणों में पहले से विस्फोक लगाए गए थे या फिर वायरस डालकर इन उपकरणों की लीथियम बैट्री को उड़ा दिया गया?
लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी में कैसे हो रहे हैं विस्फोट?
- दुनिया
- |
- 19 Sep, 2024
लेबनान में हजारों पेजरों और वाकी टॉकी में वस्फोट आख़िर कैसे हो रहे हैं? जानिए, आख़िर इन विस्फोटों को लेकर क्या आरोप लगाए गए हैं और कौन सी थ्योरी चल रही है।

पेजर और वॉकी-टॉकी में विस्फोट कैसे हुए और इसको लेकर क्या-क्या थ्योरी चल रही है, इसको जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर इन विस्फोटों में क्या हुआ है। लेबनान में हिज़्बुल्लाह के गढ़ में बुधवार को वॉकी-टॉकी के फटने से 20 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए। इससे एक दिन पहले मंगलवार को पेजरों में विस्फोट से बारह लोग मारे गए और क़रीब 3000 लोग घायल हो गए।