अफ्रीका के मेडागास्कर में जनरेशन Z के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों ने एक और सरकार को गिरा दिया है। विपक्षी नेता और अन्य अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना रविवार को देश छोड़कर भाग गए हैं। यह घटना नेपाल में जनरेशन Z के विरोध प्रदर्शनों द्वारा सरकार गिराए जाने के कुछ ही हफ्तों बाद हुई है।