पाकिस्तान में 2024 का आम चुनाव इस देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। गुरुवार को हुए मतदान को लेकर विपक्षी दल पीपीपी और पीटीआई ने सेना और पुलिस पर खुल कर धांधली कराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समर्थक मतदाताओं को कई जगह पुलिस ने रोका और उनके ऐतराज करने पर पीटा।पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में हैं। उनकी पार्टी पीटीआई को उसके चुनाव चिह्न पर चुनाव नहीं लड़ने दिया गया। उसके प्रत्याशी अलग अलग सिंबल पर लड़े। पाकिस्तानी सेना इस बात पर आमादा है कि नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद पर बैठा दिया जाए। पाकिस्तान सेना ही 2018 में इमरान खान को लाई थी और वही अब नवाश शरीफ को चौथी बार लाना चाहती है। सेना नवाज शरीफ के रास्ते में किसी रुकावट को पसंद नहीं कर रही है। पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के खिलाफ लाहौर से चुनाव लड़ रही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थित महिला उम्मीदवार डॉ यास्मीन राशिद को मंगलवार को आतंकवाद के मामले में दोषी ठहरा कर अरेस्ट कर लिया था।
पाकिस्तान चुनाव: इंटरनेट बैन, हिंसा के बीच मतदान खत्म, सेना पर लगे आरोप
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पाकिस्तान में मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ाने की मांग थी। लेकिन चुनाव आयोग ने मांग ठुकरा दी। पुलिस और सेना पर धांधली और मतदाताओं को पीटने का आरोप है।

पाकिस्तान में मतदान केंद्रों के बाहर लाइनें