विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह चीन में कोरोना को लेकर बन रहे हालात को लेकर चिंतित है। डब्ल्यूएचओ ने चीन से अपील की है कि वह टीकाकरण की प्रक्रिया को तेज करे। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ चीन को इस संबंध में लगातार मदद देना जारी रखेगा।
चीन में कोरोना को लेकर बन रहे हालात चिंताजनक: डब्ल्यूएचओ
- दुनिया
- |
- 22 Dec, 2022
चीन में कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं। वहां से आ रहे वीडियो से पता चलता है कि अस्पतालों में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं, कई जगहों पर लोगों को दवा नहीं मिल पा रही है।

टेड्रोस ने चीन से कोरोना महामारी को लेकर पूरी जानकारी साझा करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।
डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन प्रमुख माइकल रयान ने ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर जोर दिया है।