डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार से कई देशों को टैरिफ़ संबंधित पत्र भेजने की बात कही है, जिससे एक और वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका गहराने लगी है। जानिए इस कदम का संभावित असर।
मार्च 2025 में ट्रंप ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में कहा था कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर काफ़ी ज़्यादा टैरिफ़ लगाता है और 2 अप्रैल से वह जवाबी टैरिफ़ लागू करेंगे। हालाँकि, भारत ने जवाब में अपने टैरिफ़ को कम करने की सहमति जताई थी, जिसे ट्रंप ने अपनी कूटनीतिक जीत के रूप में पेश किया।