"वोट चोर गद्दी छोड़", क्या यह नारा एक नए राजनीतिक विमर्श को जन्म देगा?
- विश्लेषण
- |
- 2 Sep, 2025
बिहार चुनावी माहौल इस समय गरमा चुका है और राहुल गांधी की यात्रा के दौरान एक नारा गूंज उठा – "वोट चोर गद्दी छोड़"। दिलचस्प बात यह है कि यह नारा मूल रूप से भाकपा माले का था, लेकिन अब विपक्षी मंचों से लेकर सोशल मीडिया तक, यहां तक कि देश और विदेश में भी लोग इसे मोदी सरकार के खिलाफ प्रयोग कर रहे हैं।