loader

बिहार में नामांकन शुरू, गठबंधन के नेता सीट बँटवारे में हैं उलझे हुए

बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। बावजूद इसके महागठबंधन में सीट बँटवारा अभी भी अधर में लटका है और इसके घटक दलों के शीर्ष नेता मीटिंग-दर-मीटिंग करने में ही व्यस्त हैं। इस बीच सीट बँटवारे को लेकर हो रही देरी से जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है।
ताज़ा ख़बरें

क्या है सीट बँटवारे में देरी की वजह

सीट बँटवारे में हो रही देरी की मुख्य वजह कांग्रेस को दी जाने वाली सीटें हैं। शुरुआत में काँग्रेसी 11 सीटें मिलने को लेकर आश्वस्त दिख रहे थे लेकिन लालू यादव काँग्रेस को 8 सीट से ज़्यादा सीट नहीं देने के पक्ष में हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने आज हुई बैठक के बाद एक दो सीट कम होने की बात कही। हालाँकि उन्होंने इस बात को लेकर पेंच फँसे होने की बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया।

माँझी, सहनी का दर्द और उपेंद्र की मजबूरी

काँग्रेस के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी भी कम से कम तीन सीट दिये जाने पर अड़े हैं। हालाँकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा थोड़ा नरम दिख रहे हैं, लेकिन यह नरमी उनकी मजबूरी है। आज की बैठक के बाद उन्होंने सब कुछ लालू प्रसाद पर डाल दिया और कहा कि लालू जी जो ठीक समझेंगे वह करेंगे। इसके अलावा वह जो भी निर्णय लेंगे वह उनको मंज़ूर होगा।
जहाँ तक मुकेश साहनी की पार्टी का सवाल है, वह दरभंगा सीट और खगड़िया सीट पर दावा ठोंक रहे हैं। कुल मिला कर देखा जाये तो महागठबंधन के लिए सीट बँटवारा किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं लग रहा है।
बिहार से और खबरें
अब देखना यह है कि आरजेडी अपने कोटे से घटक दलों को सीट देकर एकजुटता क़ायम रख पाता है या उत्तरप्रदेश की तरह काँग्रेस से अलग चुनाव मैदान में उतरती है।

राहुल के बिल फाड़ने से मिली टीस नहीं भूले लालू!  

लालू यादव काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी द्वारा संसद में भ्रष्टाचार संबंधी बिल को फाड़े जाने की घटना को शायद भूल नहीं पाये हैं। उसी वजह से ही लालू यादव चुनाव लड़ने से रह गए थे और उन्हें जेल में सजा काटनी पड़ रही है। मालूम हो कि शुक्रवार को काँग्रेस ने चुनाव संचालन समिति की बैठक के बाद यह ऐलान किया था कि रविवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके सब कुछ स्पष्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आज सोमवार का दिन भी बीतने को है, लेकिन सीट बँटवारे पर सहमति बनती नहीं दिख रही है।
बता दें कि इससे पहले 14 मार्च को रिपोर्टों में दावा किया गया था कि महागठबंधन की पार्टियों के बीच सीटों के बँटवारे का फ़ॉर्मूला लगभग तय हो गया है। इसके तहत बताया गया था कि राजद कम से कम 20 और काँग्रेस 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। इसके बाद से ही  सीटों के बँटवारे को लेकर कलह शुरू हो गई। बता दें कि दिल्ली,पटना,राँची में कई दौर के महामंथन के बाद भी सीट बँटवारे का मामला सुलझ नहीं सका है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन में अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
रमा शंकर
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें