मुंबई में एक शख़्स आत्महत्या के प्रयास में था, लेकिन हज़ारों किलोमीटर दूर यूरोप के देश आयरलैंड में फ़ेसबुक मुख्यालय से एक फ़ोन कॉल ने उस शख्स को ऐसा करने से बचा लिया। लेकिन यह इतना आसान भी नहीं था। उस 25 वर्षीय शख्स का पूरा परिवार दिल्ली में था और वह अकेला मुंबई में। मोबाइल फ़ोन पत्नी के नाम पर दिल्ली के पते पर था तो वह परेशान शख्स फ़ोन पर बात तक नहीं कर रहा था। ऐसे में लोकेशन का पता लगाना आसान नहीं था और उस शख्स को ग़लत क़दम उठाने से रोकने लिए समय पर पहुँचना भी। कैसे हुआ यह सब, यह कम चौंकाने वाला नहीं है।