एयर चीफ़ मार्शल बी. एस. धनोआ ने कहा है कि हमले में मारे गए लोगों की ग़िनती करना वायुसेना का काम नहीं है। धनोआ के इस बयान के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से पाक-अधिकृत कश्मीर के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए हैं, इस पर सवाल खड़े हो गए हैं।
आतंकियों की संख्या पर वायुसेना चुप लेकिन बीजेपी कर रही जमकर राजनीति
- देश
- |
- 5 Mar, 2019
बी. एस. धनोआ ने कहा है कि हमले में मारे गए लोगों की ग़िनती करना वायुसेना का काम नहीं है। बालाकोट में कितने आतंकी मारे गए हैं, इसे लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
