भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुहम्मद अज़हरुद्दीन इस बार लोकसभा चुनाव तेलंगाना से लड़ सकते हैं। तेलंगाना में काफ़ी कमज़ोर पड़ चुकी कांग्रेस ने अज़हरुद्दीन के ज़रिये अल्पसंख्यक समुदाय का समर्थन वापस हासिल करने की रणनीति बनाई है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि अज़हरुद्दीन इस बार हैदराबाद से चुनाव लड़ें और मज़लिस पार्टी के असदउद्दीन ओवैसी को सीधे चुनौती दें।