16 जून को हांगकांग से नई दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI315 को टेकऑफ के कुछ समय बाद तकनीकी समस्या के कारण वापस लौटना पड़ा था। इस घटना ने एयर इंडिया और बोइंग दोनों पर दबाव बढ़ा दिया।
59 सेकंड के एक सीसीटीवी फुटेज में विमान के टेकऑफ और दुर्घटना का दृश्य कैद हुआ है, जो जांचकर्ताओं के लिए अहम साक्ष्य है। इसके अलावा पायलट कैप्टन सुमीत सभरवाल द्वारा टेकऑफ के 60 सेकंड से भी कम समय में भेजा गया 'मेडे, मेडे' संदेश भी जांच का हिस्सा है।