एयर इंडिया 19 मई से विशेष विमान सेवा शुरू करने जा रही है। जिस तरह रेलवे ने लॉकडाउन के कारण देश भर में फंसे लोगों के लिए ट्रेन सेवा शुरू की है, ठीक उसी तर्ज पर एयर इंडिया भी लोगों को घर तक पहुंचाएगी। यह सेवा 2 जून तक जारी रहेगी। यात्रियों को टिकट का किराया ख़ुद ही देना होगा।
19 मई से घरेलू विमान सेवा शुरू करेगी एयर इंडिया, फंसे लोगों को पहुंचाएगी घर
- देश
- |
- 13 May, 2020
एयर इंडिया 19 मई से विशेष विमान सेवा शुरू करने जा रही है। इसके तहत लॉकडाउन के कारण देश भर में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जाएगा।

अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया (टीओआई) के मुताबिक़, एयर इंडिया की इन फ्लाइट्स में से अधिकांश दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से होंगी। दिल्ली से 173, मुंबई से 40, हैदराबाद से 25 और कोच्चि से 12 फ़्लाइट्स होंगी जबकि चेन्नई के लिए 19 मई को एक फ़्लाइट होगी।