लोकसभा चुनाव 2019 के जब नतीजे आये तो देश के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषकों ने भी एक बार को यह मान लिया था कि बीजेपी लगभग अपराजेय हो चुकी है। उन्होंने यह भी मान लिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में इस पार्टी को चुनौती देना बेहद मुश्किल होगा। लेकिन इसके पाँच महीने के भीतर ही महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव नतीजों ने इस बात को साबित किया कि मोदी-शाह के नेतृत्व में बीजेपी अपराजेय नहीं है और उसे हराया जा सकता है।