हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना के विवादित बीजेपी विधायक राजा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन पर समुदाय विशेष की धार्मिक मान्यताओं को मानहानिकारक टिप्पणी के जरिए आहत करने के आरोप है। राजा सिंह तेलंगाना के गोशामहल से विधायक हैं। राजा सिंह पर इससे पहले भी समुदाय विशेष की भावनाओं पर चोट पहुंचाने का आरोप है।