सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अब दुनिया में तीसरे स्थान पर आ गया है। यानी इसने रूस को पीछे छोड़ दिया है। अब भारत से ज़्यादा संक्रमण के मामले दो ही देशों में है- अमेरिका और ब्राज़ील। भारत में 6 लाख 90 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि रूस में क़रीब 6 लाख 80 हज़ार ही हैं। अमेरिका में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले 28 लाख 41 हज़ार से ज़्यादा हैं जबकि दूसरे स्थान पर ब्राज़ील में संक्रमितों की संख्या 15 लाख 77 हज़ार के पार कर गई है।