गुजरात तट के पास अरब सागर में एक व्यापारिक जहाज पर ड्रोन से हमला हुआ। हमले से विस्फोट हुआ और आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रिपोर्टों के अनुसार चालक दल में 20 भारतीय शामिल हैं। अमेरिका ने कहा कि वह ड्रोन ईरान से दागा गया था और गुजरात के तट पर इज़राइल से जुड़े व्यापारिक जहाज को निशाना बनाया गया।
गुजरात तट के पास जहाज पर ड्रोन हमला; अमेरिका बोला- 'ईरान से दागा गया'
- देश
- |
- 24 Dec, 2023
आख़िर ईरान के ड्रोन से हमला भारतीय तट क्यों किया गया? जानिए, यह जहाज किसका था और हमला करने वाले कौन।

प्रतीकात्मक तस्वीर
पेंटागन के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ईरान से एकतरफा हमला करने वाला ड्रोन दागा गया। एमवी केम प्लूटो कच्चे तेल के साथ लगभग 20 भारतीय चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा था, और घटना के समय कर्नाटक में एक बंदरगाह पर जा रहा था।