किसान नेताओं ने कहा है कि बातचीत के लिए शर्त रखना किसानों का अपमान है। इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की बातचीत की पेशकश को ठुकरा दिया है। गृह मंत्री ने एक दिन पहले ही कहा था कि सरकार किसानों की सभी माँगों पर बात करने को तैयार है बशर्ते वे सरकार द्वारा तय जगह पर चले जाएँ। लेकिन किसानों ने यह मानने से इनकार कर दिया है। अब किसान आरपार के मूड में हैं।