क्या आपने कभी सोचा है कि ग्लोबल वार्मिंग से दुनिया भर में लाखों-करोड़ों लोगों की नौकरियाँ ख़त्म हो सकती हैं। इससे भारत में भी बड़े पैमाने पर नौकरियाँ जाने और कई और नुक़सान हो सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र की संस्था अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आइएलओ) की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। इस रिपोर्ट का नाम - ‘वर्किंग ऑन ए वार्मर प्लैनेट-द इंपैक्ट ऑफ़ हीट स्ट्रेस लेबर प्रोडक्टिविटी एंड डिसेंट वर्क’ है।