राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग के लिए जारी किया जाने वाला सुशासन सूचकांक 2023 जारी नहीं होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इसको इस बार रद्द कर दिया गया है और अब इसको अगले साल जारी किए जाने की बात कही गई है। हर दो साल में जारी किए जाने वाला यह सूचकांक पहली बार 2019 के लिए जारी किया गया था और दूसरी बार 2021 के लिए जारी किया गया था। तो सवाल है कि फिर 2023 के लिए इसे जारी क्यों नहीं किया गया?