लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार केस का मुकदमा 16 दिसंबर से शुरू होगा लेकिन उससे पहले उसके गवाहों को चुप कराने की साजिश शुरू हो गई है। इस केस के गवाह और उसके भाई पर शनिवार देर रात तलवारों से हमला किया गया।