जमीन के बदले नौकरी केस के सिलसिले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी से दो दिनों तक पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ईडी ने आज शुक्रवार को लालू परिवार और उनसे जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर छापे मारे। इसमें तेजस्वी का दिल्ली स्थित घर भी है। आरजेडी ने इसे बीजेपी और मोदी सरकार की राजनीतिक हताशा करार दिया है। आरजेडी ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार जब सारे विपक्षी दलों को एक करने में जुटे हैं तो उनका मनोबल तोड़ने के लिए सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
जांच दर जांच...लालू-राबड़ी के बेटे-बेटियों के घरों पर भी ईडी के छापे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के परिवार के खिलाफ मोदी सरकार की जांच एजेंसियों की जांच खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार 10 मार्च को लालू-राबड़ी के बेटे, बेटियों और रिश्तेदारों के घरों पर 15 लोकेशन पर छापे मारे गए। इससे पहले लालू-राबड़ी से पूछताछ भी की गई थी। विपक्ष के कई और नेताओं को भी केंद्रीय जांच एजेंसियों के छापों का सामना करना पड़ रहा है।

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।