नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। स्टेशन पर एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। दिल्ली में शनिवार देर रात से भारी बारिश हो रही है। पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी आहूजा दो महिलाओं और तीन बच्चों के साथ सुबह करीब साढ़े पांच बजे रेलवे स्टेशन पहुंचीं। उन्होंने सहारे लेकर खड़े होने के लिए स्टेशन पर बिजली का खंभा पकड़ लिया, तभी उन्हें बिजली का जोरदार झटका लगा, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि दर्शकों ने उनकी जान बचाने की कोशिश में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।