प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल का पहला इंटरव्यू दिया। एएनआई के इस इंटरव्यू में उन्होंने एक-एक कर कई मुद्दों पर अपना जवाब दिया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियाँ तो गिनाईं ही विपक्ष की जमकर आलोचना भी की। 
आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफ़े पर भी प्रधानमंत्री ने सफ़ाई दी। मोदी ने कहा कि उर्जित ने ख़ुद से व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफ़े की पेशकश की थी। मोदी ने कहा, ‘मैं पहली बार यह खुलासा कर रहा हूँ, अपने इस्तीफ़े से 6-7 महीने पहले वह मुझे कह रहे थे। उन्होंने मुझे लिखित में भी दिया था। राजनीतिक दबाव का सवाल ही नहीं है। आरबीआई गवर्नर के तौर पर उन्होंने बढ़िया काम किया है।’