नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ दिल्ली के शाहीन बाग़ में पिछले एक महीने से चल रहे धरने के बाद देश के कई अन्य शहरों में भी महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं। एक ओर इस क़ानून के ख़िलाफ़ आक्रोश बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों की सरकारें इसे अपने राज्य में लागू करने से साफ़ इनकार भी कर चुकी हैं और इसके ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुकी हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस क़ानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार सियासी हमला बोला है।
जैसा हिटलर के शासन में हुआ, वैसा ही अब भारत में हो रहा है: अमरिंदर सिंह
- देश
- |
- 18 Jan, 2020
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार सियासी हमला बोला है।

अमरिंदर सिंह ने कहा है कि यह क़ानून देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे के ख़िलाफ़ है। सिंह ने कहा कि भारत में जो कुछ हो रहा है वह वैसा ही है जैसा 1930 में जर्मनी में हुआ था, जब वहां एडोल्फ़ हिटलर का शासन था।