कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से तबाह भारतीय अर्थव्यवस्था के बहुत जल्द सुधरने ही नहीं, बल्कि तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने संभावना जताई है कि भारतीय अर्थव्यवस्था वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज कर सकती है।
आईएमएफ़ : 2021 में भारत की वृद्धि दर होगी 11.5%
- अर्थतंत्र
- |
- 27 Jan, 2021
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) ने संभावना जताई है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2021-22 में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज कर सकती है।

'वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट'
आईएमएफ़ ने मंगलवार को प्रकाशित अपनी 'वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट' में कहा है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में अकेली होगी, जिसकी आर्थिक विकास दर दहाई अंक में जा सकती है। इस दौरान चीन 8.1 प्रतिशत, स्पेन 5.9 प्रतिशत और फ्रांस 5.5 प्रतिशत की विकास दर हासिल कर सकते हैं।