केंद्रीय चुनाव (ईसीआई) आज इस साल मई में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राज्य में 10 मई को मतदान होगा। 13 मई को नतीजे आएंगे। यानी चुनाव एक चरण में पूरा हो जाएगा। राज्य में आदर्श आचार संहिता तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। चुनाव प्रक्रिया उससे पहले पूरी हो जाएगी। भाजपा ने विधानसभा की कुल 224 सीटों में से कम से कम 150 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को, नतीजे 13 मई कोः चुनाव आयोग
- कर्नाटक
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय चुनाव आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
