बिहार का युवा हमेशा आंदोलन करता रहा है। गांधी के चंपारण आंदोलन से लेकर जेपी आंदोलन तक आज के युवा बेरोजगार हैं। 10.8 प्रतिशत की दर से वे खाड़ी देशों, दिल्ली के कॉल सेंटरों में काम करते हैं। ₹1.5 लाख करोड़ की रेमिटेंस भेजते हैं।
मौजूदा चुनाव में हालात
तेजस्वी यादव 35 साल के हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे आगे हैं। उनका “10 लाख नौकरी” का वादा लोकप्रिय है।
बीजेपी के सम्राट चौधरी 52 साल के हैं लेकिन उन्हें युवा नेता कहा जाता है। उनका “बिहार फर्स्ट” नारा असरदार है लेकिन विश्लेषक कहते हैं कि वे गठबंधन के जोड़ हैं, अकेले नेता नहीं।
चुनाव का नतीजा कांटे का होगा। आईएएनएस की रिपोर्ट कहती है एनडीए को 150 से 160 सीटें मिल सकती हैं और महागठबंधन को 75 से 85, जन सुराज को 15 से 20 सीटें। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट कहती है बीजेपी को 90 सीटें मिल सकती हैं। जेडीयू को 60। चिराग को 30 और मांझी को 5।
ईबीसी यानी अति पिछड़ा वर्ग 36 प्रतिशत हैं। वे किंगमेकर बन सकते हैं।
पटना में 1.63 लाख नए वोटर जुड़े हैं लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि मुस्लिम यादव वोटर हटाए गए हैं।
बिहार का चुनाव कोई सीधा फैसला नहीं है। यह एक जटिल तस्वीर है। ऊंची जातियां अब गठबंधन का हिस्सा हैं। पिछड़े सशक्त हैं, लेकिन उलझे हुए हैं।
सम्राट चौधरी जैसे नेता बीजेपी की नई रणनीति का प्रतीक हैं। वे समझौते की राजनीति करते हैं।
लेकिन पुरानी राजनीति लौट सकती है। नीतीश और तेजस्वी का गठबंधन फिर बन सकता है।
एक युवा वोटर मुजफ्फरपुर में अपने विदेश में काम कर रहे भाई की रेमिटेंस देखता है। वह जाति नहीं, पैसा देखकर वोट करता है।
बिहार का आईना अब टूटे गौरव को नहीं, बल्कि नए जज़्बे को दिखा सकता है। यह क्रांति शोर शराबे से नहीं। चुपके से भी आ सकती है!