भारत के तमाम लोग भूत-प्रेत में यकीन करते हैं किन्तु  मै नहीं करता। लेकिन मेरी ये धारणा अब बदल रही है ।  अमेरिका प्रस्थान से पूर्व माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात सुनकर मुझे यकीन हो गया कि भूत-प्रेत होते होंगे। दरअसल माननीय श्री नरेंद्र मोदी  बीते 9  साल से देश के प्रधानमंत्री हैं किन्तु अब तक कांग्रेस का भूत उनके सिर पर सवार है। अमेरिका जाने से पहले देश के लोगों से अपने ' मन की बात ' करते हुए भी प्रधानमंत्री जी को कांग्रेस के भूत ने परेशान किया।  उन्होंने 25  जून को देश में  कांग्रेस की तत्कालीन सरकार द्वारा लागू की गयी ' इमरजेंसी ' को तो याद किया लेकिन मणिपुर पर एक शब्द नहीं कहा।