नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शनिवार को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहे। लेकिन ममता जब बोलने के लिए खड़ी हुईं तो ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने लगे, इससे वह नाराज़ हो गईं। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां बुलाने के बाद उनकी बेइज्जती नहीं की जानी चाहिए।
कोलकाता: नारेबाज़ी से नाराज़ हुईं तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी
- राजनीति
- |
- 24 Jan, 2021
आने वाले कुछ महीनों में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।

यह कार्यक्रम विक्टोरिया मैमोरियल में हुआ और इसमें राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे। नेताजी की जयंती को टीएमसी और बीजेपी दोनों ही बड़े पैमाने पर मना रहे हैं। ममता बनर्जी ने कोलकाता के श्याम बाज़ार से शुरू हुए 9 किमी के रोड शो में हिस्सा लिया और इसके जरिये अपनी सियासी ताक़त दिखाने की कोशिश की।