नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शनिवार को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहे। लेकिन ममता जब बोलने के लिए खड़ी हुईं तो ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने लगे, इससे वह नाराज़ हो गईं। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां बुलाने के बाद उनकी बेइज्जती नहीं की जानी चाहिए।