राहुल गांधी के मोदी सरनेम वाले बयान पर सजा के बाद कांग्रेस ने इसको राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए कमर कस ली है और इसने विपक्षी दलों के साथ शुक्रवार को बैठक की। इसके साथ ही इसने सोमवार को राज्यों में इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने की योजना भी बनाई है। इसको लेकर कांग्रेस के आलाकमान ने गुरुवार को घंटों बैठक की और इस पर आगे की रणनीति बनाई।
राहुल की सजा पर विपक्षी दलों की बैठक, कांग्रेस का प्रदर्शन
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
राहुल गांधी के मोदी सरनेम वाले बयान के लिए सजा देने के मामले को कांग्रेस राजनीतिक मुद्दा बनाने में जुटी है। जानिए, कांग्रेस की आगे क्या है योजना।

पार्टी की ओर से कहा गया कि इसको लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में क़रीब 50 सांसद और कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को बैठक की थी। इसमें यह तय किया गया कि शुक्रवार दस बजे राज्य में कांग्रेस और विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी।