मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के विस्फोटक बयानों पर बीजेपी में सन्नाटा क्यों है? मलिक गोवा और जम्मू कश्मीर के राज्पाल रहे हैं। दोनों राज्यों के बारे में उन्होंने जो खुलासे किए हैं उनसे न खाऊंगा न खाने दूंगा की नीति पर सवाल उठते हैं। फिर भी क्यों खामोश है बीजेपी और मोदी सरकार? मलिक मानते हैं कि प्रधानमंत्री तो भ्रष्टाचार रोकना चाहते हैं। फिर कौन है जो उनका साथ नहीं दे रहा? आलोक जोशी के साथ शरत प्रधान, अशोक वानखेड़े, आशुतोष और हिमांशु बाजपेई