पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की नयी लैंड पूलिंग नीति 2025 का विरोध शुरू हो गया है। विपक्षी दलों ने इसे भगवंत मान सरकार द्वारा गरीब किसानों की जमीन शहरी विकास के नाम पर हथिया कर  बिल्डरों-डेवलपरों और बड़ी करोबारी कंपनियों को देने की योजना  बताया है। विभिन्न किसान संगठनों ने भगवंत मान सरकार को घेरने की तैयारी करना शुरू कर दी है। भूमि अधिग्रहण कानून के समानांतर एक नयी पॉलिसी द्वारा पंजाब के 17 बड़े शहरों के आसपास की कृषि भूमि का उपयोग बदल कर सतत शहरी विकास के लिए अधिग्रहण की योजना को सरकार लागू करने के लिए किसानों को 'समझाने' में लगी है।