वेमुला केस की तरह आंबेडकर मुद्दे को मैनेज कर लेंगे शाह?
2019 के आम चुनाव से पहले रोहित वेमुला के मुद्दे पर बीजेपी दलितों के ग़ुस्से झेल रही थी, लेकिन जब चुनाव नतीजे आए तो कहा गया कि दलितों का वोट बीजेपी से नहीं छिटका। अब क्या आंबेडकर मुद्दे को मैनेज करना बीजेपी के लिए इतना आसान होगा?