वायरलेस ब्रेन चिप पहली बार मानव में लगी, लकवा जैसी बीमारी का इलाज मुमकिन
दुनिया के बड़े कारोबारियों में शुमार एलोन मस्क ने कहा है कि उनकी कंपनी न्यूरालिंक ने एक इंसान के अंदर वायरलेस ब्रेन चिप लगाने में सफलता प्राप्च की है। इसे साइबरनेटिक इम्प्लांट नाम दिया गया है। जिस पहले इंसान में रविवार को इसे लगाया गया, उसकी हालत ठीक है।सितंबर में, न्यूरालिंक ने कहा था कि वह अपने वायरलेस ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफ़ेस (बीसीआई) का प्रयोग इंसान पर करने जा रहा है।