किसानों को धमका क्यों रहे हैं योगी-बीजेपी?
पिछले दिनों एक कार्टून यूपी बीजेपी ने ट्वीट किया । वो कहता है लखनऊ मत आना नहीं तो । उसके पहले योगी ने ट्वीट कर कहा जो युवाओं को भड़कायेगा उसकी संपत्ति जप्त कर ली जायेगी । क्या ये सरकार की भाषा होनी चाहिये ? आशुतोष के साथ चर्चा में शरद गुप्ता, पुस्पेंद्र चौधरी, शीतल सिंह, आलोक जोशी ।