कर्नाटकः लिंगायत वोट की बाजी कांग्रेस के पक्ष में किसने पलटी?
कर्नाटक में लिंगायत वोटों की बाजी पलट गई है। लिंगायत फोरम और उनसे जुड़े मठों ने कांग्रेस के पक्ष में अपील जारी कर दी है। विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में यह बहुत बड़ा फेरबदल है। आखिर यह बाजी किसने पलटी, कौन है इसका नायक, जानिएः