आईपीएल : चेपॉक पर किसकी चलेगी- बल्लेबाजों की या गेंदबाजों की?
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न का नवाँ मैच जब शनिवार को चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम पर शुरू होगा, उसके पहले ही लोगों का ध्यान सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर होगा, जिसने अब तक इस सीज़न में एक भी मैच नहीं जीता है।