छूट गया विनय-हिमांशी का साथ, आतंकियों ने उजाड़ी खुशियां !
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमले ने 26 जिंदगियां छीन लीं। नवविवाहित लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, शुभम, दिनेश मिरानिया और कॉर्पोरल तागे हैलयांग जैसे लोग शिकार बने। दो विदेशी नागरिक भी मारे गए। पर्यटकों और नवविवाहितों के सपने चूर-चूर हुए, परिवार बिखर गए। सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में हैं, पर अपनों को खोने का दर्द असीम है।