तेलंगाना सरकार ने जाति सर्वेक्षण के आधार पर सभी उप-जातियों को अलग-अलग विशेष लाभ देने की योजना बनाई है। जानिए इस फैसले का सामाजिक और राजनीतिक असर।
मडिगा और माला जैसी बड़ी एससी उप-जातियाँ पहले योजनाओं का लाभ ज़्यादा लेती थीं, लेकिन अब बाकी 57 उप-जातियों, जो ज्यादा पिछड़ी हैं, के लिए विशेष योजनाएं बनेंगी।