उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जहरीली शराब के क़हर से 18 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 8 लोगों की हालत गंभीर है। सहारनपुर के चार थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में गुरुवार रात को लोगों ने अवैध शराब पी और यह उनके लिए जानलेवा साबित हुई। जिले के नागल इलाक़े के गाँव सलेमपुर में 5, उमाही में 5, गागलहेड़ी के गाँव शरबतपुर में 3, मालीपुर, देवबन्द के दंकोपुर गाँव में 1-1 व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने स्प्रिट से बनी कच्ची शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई।